बस्ती: जनपद के नगर थाना क्षेत्र में एक जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें एक पक्ष के कई लोगों को गम्भीर चोट आई. हालांकि दूसरा पक्ष भी घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगा रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नगर थाना क्षेत्र के रोझिया गांव में कुछ जमीन कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा चीगन गांव के लोगों की है. इस जमीन के पास ही महर्षि विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है. विद्यालय के पास वाली इसी जमीन को लेकर रोझिया गांव के अमरनाथ सिंह जो कि विद्यालय प्रबंधक हैं और सेमरा चीगन के प्रमोद पांडेय के बीच विवाद हुआ.
विद्यालय प्रबंधक अमरनाथ सिंह का आरोप है कि प्रमोद पांडेय सोमवार को भारी संख्या में लोगों के साथ रोझिया पहुंचे और जमीन पर कब्जा करने लगे, जबकि यह जमीन विद्यालय की है. अमरनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि प्रमोद पांडे और उनके लोगों ने उनके घर पहुंचकर अपशब्द कहे और मारपीट पर आमादा हुए. इस पर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया तो वो लोग भाग गए और किसी तरह उनकी जान बची.
दोनों पक्षों के सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा. हालांकि अमरनाथ सिंह जिस जमीन को विद्यालय का बता रहे हैं उसका उनके पास कोई कागज नहीं है. इतना ही नहीं प्रमोद पांडे की तरफ से अपनी जमीन का चिन्हीकरण करके पिलर भी लगाया गया था. अब सवाल ये है कि आखिर तब आपत्ति क्यों नहीं जताई गई. वहीं सेमरा चिगन के निवासी प्रमोद पांडे ने आरोप लगाया कि अमरनाथ, अमितेश और उनके लोगों ने दबंगई से पिलर को उखाड़ दिया था. इसकी सूचना होने पर वो मजदूरों को लेकर रोझिया अपनी जमीन पर पहुंचे थे ताकि पोल को ठीक कराया जा सके. थोड़ी ही देर में अमरनाथ सिंह, अमितेश के साथ भारी संख्या में लोगों ने हमला बोल दिया और पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह जान बचाकर वो लोग वहां से भागे.
प्रमोद पांडे ने कहा कि अमरनाथ सिंह जबरन स्कूल के नाम पर कब्जा करना चाहते हैं, जबकि यह जमीन कुछ बैनामा है और कुछ पुस्तैनी है. यहां हम लोग सालों से खेती करते आ रहे हैं. प्रमोद पांडे ने कहा कि इन जमीन पर मेरे नाम से केसीसी भी हुआ है, जिसका जिक्र खतौनी में है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर हम लोगों ने मारपीट की होती तो अमितेश के पक्ष के लोग भी घायल होते, जबकि किसी को खरोच तक नहीं लगी है.
फिलहाल नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट के मामले में क्रास केस किया है. पुलिस ने अमरनाथ सिंह, अमितेष प्रताप सिंह और विकास सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष से पुलिस ने प्रमोद कुमार पांडेय, लाखन, बब्लू व जैकी निवासी सेमरा चीगन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:बस्ती: श्रृंगीनारी के ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल के मेले पर कोरोना का ग्रहण