बस्तीः जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भूसदिया गांव में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद में लाठी-डंडे चले. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जा रहा है. एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है.
बस्ती में जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 4 लोग घायल - दो पक्षों में चले लाठी डंडे
यूपी के बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे चले. इसमें चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
दरअसल जमीन के विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस 1 दिन पहले गांव में आई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को मारपीट ना करने का अल्टीमेटम दिया था. हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि उन्हें घर में घुसकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारा-पीटा गया है जिस वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं. आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से एक पक्ष ने इस तरह का हमला किया. जबकि दूसरे पक्ष के लोग ऐसे हमले की कल्पना भी नहीं किए थे.