उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रधान ने अपने पति पर दर्ज करवाया गबन का मुकदमा, ये था कारण - Wife filed embezzlement case against husband

बस्ती में एक ग्राम महिला प्रधान ने अपने पति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि पति उसके पद को रबर स्टाम्प की तरह प्रयोग करता है. उसकी फर्जी साइन करते ग्राम विकास के काम में घोटाला करता है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

हर्रया ब्लॉक के सरैया तिवारी
हर्रया ब्लॉक के सरैया तिवारी

By

Published : Nov 17, 2022, 11:00 PM IST

बस्ती: ग्राम प्रधान महिलाओं को रबर स्टाम्प समझने वाले पति हो जाएं सावधान, कभी भी जाना पड़ सकता है जेल, ऐसा ही एक मामला बस्ती की सरैया तिवारी गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां की महिला ग्राम प्रधान ने अपने ही पति पर भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी देती महिला प्रधान और अन्य

ताजा मामला हर्रया ब्लॉक के सरैया तिवारी गांव का है. जहां पर महिला प्रधान अर्चना ने अपने पति महेश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीएम और सीडीओ को लिखित शिकायती पत्र देते हुए शिकायती दर्ज कराई है. महिला प्रधान का आरोप है कि जनता ने उन्हें प्रधान चुना है, लेकिन उनका पति उन को रबर स्टाम्प की तरह प्रयोग कर रहा है. प्रधान पति ग्राम पंचायतों से संबंधित सभी कागज, चेक बुक, विड्राल को अपने पास रख कर फर्जी सिग्नेचर कर ग्राम विकास के कार्यों में भ्रष्टाचार कर रहा है. ग्राम विकास के किसी भी काम में महिला प्रधान की राय नहीं ली जाती है.

ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से फर्जी स्टाम्प और सिग्नेचर से ग्राम विकास निधि का पैसा निकाल कर बंदर बांट किया जा रहा है. महिला प्रधान ने सीएम और जिले के आला अधिकारियों से ग्राम प्रधान का अधिकार दिलाने की मांग की है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला प्रधान की तहरीर पर उसी के पति के खिलाफ हर्रया थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी प्रधान पति की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

प्रधान पति अपनी प्रधान पत्नी को लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है. महिला ग्राम प्रधान अपने पति के डर से किसी अज्ञात जगह पर छिपी हुई है. लेकिन, उसने हिम्मत दिखाकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. यह उन ग्राम प्रधान महिलाओं के लिए मिशाल है, जिनके परिजन और पति उन्हे रबर स्टैंप समझते है, नाम के लिए तो महिला प्रधान है लेकिन प्रधानी कोई और चलाता है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा की महिला ग्राम प्रधान की तहरीर पर उसी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढे़ं: गांवों की सरकार चला रहे महिला प्रधानों के परिजन, कैसे होगा विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details