उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बेटी के प्यार का दुश्मन बन बैठा पिता, गड़ासे से काटकर की हत्या

बस्ती में गैर जाती के लड़के से प्यार करने पर पिता ने बेटी की गला काट कर हत्या कर दी. एसपी हेमराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

murder over love affair in basti
पिता ने बेटी के शव को पहचानने से भी इनकार कर दिया था

By

Published : Nov 15, 2020, 8:21 PM IST

बस्ती: जिले में गैर जाती के लड़के से प्यार करने पर पिता ने बेटी की गला काट कर हत्या कर दी. एसपी हेमराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पुछताछ में बताया कि कैसे उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव को भी पहचानने से इनकार कर दिया था.

पिता ने बेटी के शव को पहचानने से भी इनकार कर दिया था

पूछताछ में आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि "मेरी लड़की गैर बिरादरी के लड़के से बातचीत करती थी. मैं अपनी दुकान पर था इस दौरान मेरी पत्नी ने दुकान पर आकर बताया कि लड़की ने घर के कमरे मे ताला बन्द कर लिया है. आशंका है कि कुछ अनहोनी कर लेगी. इस पर मैं अपनी दुकान से घर पहुंचा तो देखा कि कमरे मे मेरी लड़की ताला बन्द करके कुंडी में फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी. यह देखकर मै खिड़की तोड़कर अंदर गया और अपनी लड़की को समझाने बुझाने लगा, लेकिन वह बार-बार हमसे झगड़ने लगती. मुझे भी गुस्सा आ गया मैंने अपनी बेटी से कहा कि चलो मैं तुमको उस लड़के से मिलाता हूं. मैंने अपनी साईकिल निकाली और अपने घर से अपनी लड़की को डराने के लिए गड़ासा भी कपड़े मे लपेटकर ले लिया. मैं अपनी लड़की को साईकिल पर बैठाकर पिपरा ताल के पास ले गया. मैं अपनी लड़की को डरा रहा था कि तुम उस लड़के का साथ छोड़ दो तुम्हारी शादी हम अपने बिरादरी मे कर देंगे, लेकिन वह मेरी बात नहीं मान रही थी."

आरोपी पिता ने कहा कि "मै अपनी लड़की को मारना नही चाहता था. डराने के लिए मैं गड़ासे से उसके गले पर दिखावटी रुप मे कई बार प्रहार किया, लेकिन मेरी लड़की बिल्कुल नहीं डर रही थी. इन सब के बावजूद वह शादी करने की जिद पर अड़ी रही. इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया मैंने गड़ासे से उसके गले पर जोर से प्रहार कर दिया, जिससे उसका गला कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पानी में फेक दिया. कुछ दिन बाद शव को गांव वालो ने देखा तो शव की शिनाख्त पहचाने के लिये मुझको बुलाया गया. मैंने श को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरी पत्नी भी आ गयी और उसने शव को पहचान लिया और रोने लगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details