उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: लेखपाल पर रिश्वत का आरोप, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - बस्ती में लेखपाल पर आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में किसानों ने एक लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम ने इस मामले में लेखपाल से जवाब मांगा है.

किसानों ने लेखपाल पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप.

By

Published : Sep 18, 2019, 1:34 PM IST

बस्ती:जनपद के हरैया तहसील स्थित त्रिलोकपुर गांव में किसानों ने एसडीएम हरैया को लेखपाल आभा सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है. किसानों का आरोप है कि लेखपाल साहिबा पैमाइश के नाम पर आयु, जाति, निवास और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर मोटी रकम की मांग करती हैं.

किसानों ने लेखपाल पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप.
  • किसानों का कहना है कि पैसे न देने पर लेखपाल साहिबा कहती हैं कि हम आपका काम नहीं करेंगे, चाहे जहां शिकायत कर दो.
  • गांव में लेखपाल के द्वारा पिछले 8 माह से कोई भी कार्य नहीं कराया गया है.

गांव की एक गरीब महिला प्रानपति का आरोप है कि मेरे पति की मौत को करीब 6 माह हो गए हैं लेकिन अभी भी मेरे नाम पैतृक जमीन की विरासत लेखपाल ने नहीं की है. लेखपाल साहिबा रिश्वत मांगती हैं, जिसको देने में मैं असमर्थ हूं.

वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएम जगदम्बा सिंह का कहना है कि संबंधित लेखपाल से जवाब मांगा गया है. अगर आरोप साबित होता है तो लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details