बस्तीः जनपद के मुंडेरवा कस्बे में आयोजित शहीद किसान मेले में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिंचाई से लेकर किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य के निर्धारण तक में सरकार ने किसानों के साथ धोखा ही दिया है. यहां तक कि फ्री बिजली के नाम पर भी मीटर लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब जनता ही आंदोलन करेगी तब बीजेपी सत्ता से जाएगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि धान और गन्ना के किसान काफी परेशान है, न ही उनकी फसल का पर्याप्त और सही समय पर मूल्य मिला है और न ही उनकी फसल सही जगह पर बिक रही है. बोले कि जब तक किसानों के हित वाला एमएसपी कानून नहीं बनता तब तक देश का किसान परेशान ही रहेगा. उनके नाम पर सरकार वोट बैंक की राजनीति करेगी. विपक्ष पर भी सवाल खड़े करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष भी डरा हुआ है और सदन में वह किसानों की बात ही नहीं करते हैं, और जब तक विपक्ष मजबूत नहीं होगा तब तक किसान व आम जनता की बात कौन करेगा.
यह बोले किसान नेता राकेश टिकैत. राकेश टिकैत ने दावा किया कि 2024 से पहले और उसके बाद भी एक बड़ा जन आंदोलन होगा, जिसके बाद बदलाव आएगा और किसानों का कुछ भला हो सकेगा. विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष इतना डरा हुआ है कि उन्हें जेल जाने का डर सताता है इसलिए वे किसानों मजदूरों की बात ही नहीं करते. प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि 2024 के बाद अगर फिर से बीजेपी सत्ता में आती है तो फिर पूरे देश में तानाशाही अपने उच्च स्तर पर पहुंच जाएगी.
मैनपुरी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैनपुरी में चुनाव ठीक तरीके से हुए हैं लेकिन रामपुर में लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. इलेक्शन कमीशन ने भी अपनी आंखें बंद कर ली. इसके अलावा गुजरात चुनाव में भी फेयर तरीके से वोटिंग नहीं हुई. बीजेपी की सरकार फेयर चुनाव कराती ही नहीं है, लेकिन जब उनसे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वहां पर चुनाव से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली थी और उनकी तैयारी भी नहीं थी.
वह बोले कि अब जनता को खुलकर सामने आना पड़ेगा और सड़कों पर उतरना पड़ेगा नहीं तो और भी ज्यादा हालात खराब होंगे. जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि यह जरूरी बिल है और इसको लाना भी चाहिए. देश में बड़े पैमाने पर जनसंख्या बढ़ रही है इसलिए अच्छा कानून है और इस को जल्द से जल्द आना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण कानून के लागू होने से लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और भोजन की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः भाजपा, सपा की मिलीभगत से रामपुर सीट पर हुई हार, मायावती ने ट्वीट के जरिए किया हमला