बस्ती: शनिवार को बस्ती में बड़ा हादसा टल गया. बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फॉल सीलिंग अचानक भरभराकर गिर ( (False ceiling of emergency ward collapsed in Basti District Hospital)) गयी. इस वक्त वार्ड में 8 मरीज और उनके तीमारदार मौजूद थे. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
एसआईसी डॉ. सुरेश चंद्र कौशल ने कहा कि बस्ती जिला अस्पताल में करीब ढाई साल पहले इमरजेंसी वार्ड को संदरीकरण कराया गया था. सीलिंग के अंदर से कूलिंग सिस्टम का पाइप निकाला गया है. इसकी मरम्मत और देखरेख के लिए हर महीने रुपये खर्च होते हैं. कूलिंग मशीन से पानी रिस रहा था. इसकी वजह से सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गयी. शनिवार देर रात सीलिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया.