उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती जिले में भी मिली 'अनामिका', ऐसे खुला राज - फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी

बस्ती के बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोदवल में प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत फर्जी शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई हैं. साथ ही बीएसए ने बीईओ बनकटी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. इस शिक्षका ने गोंडा जिले में कार्यरत शिक्षिका के शैक्षिक अभिलेखों पर नौकरी हथियाई थी.

बस्ती में फर्जी शिक्षिका.
बस्ती में फर्जी शिक्षिका.

By

Published : Jan 11, 2021, 10:31 PM IST

बस्तीःसालों से विभाग को चूना लगाने वाले फर्जी शिक्षक अब विभाग के निशाने पर हैं. फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले जालसाजों पर एक्शन हो रहा है. गोंडा जिले में कार्यरत शिक्षिका के शैक्षिक अभिलेख पर नौकरी हथियाने वाली फर्जी शिक्षिका का खुलासा हुआ है. बस्ती के बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोदवल में प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत फर्जी शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई हैं. बीएसए ने बीईओ बनकटी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है. अब तक आहरित वेतन की रिकवरी के लिए नियमानुसार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते बीएसए.

फर्जी पैनकार्ड से हुआ खुलासा
शासन के निर्देश पर शिक्षिकों के पैनकार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. बेसिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले के 10 से अधिक शिक्षक इस फर्जीवाड़े में अब तक बर्खास्त किए जा चुके हैं. इसके साथ ही विभागीय स्तर से चिह्नित संदिग्धों का वेरीफिकेशन और जांच कराई जा रही है. इस सूची में बनकटी ब्लॉक के बोदवल प्राइमरी में तैनात प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी का नाम भी शामिल था.

अभिलेखों पर दर्ज था असली शिक्षिका का पता
पैनकार्ड पूरी तरह बदले जाने के कारण जांच शुरू हुई तो पता चला कि 2010 से कार्यरत फर्जी शिक्षिका ने इसी नाम की असली शिक्षिका निर्मला देवी का पता ही अपने अभिलेख में दर्ज किया था. गोंडा के मनकापुर थानांतर्गत हथनीखास की रहने वाली निर्मला देवी का मायका बस्ती के परसरामपुर में है. जांच में बनकटी में कार्यरत फर्जी शिक्षिका संदेह के दायरे में आई तो नोटिस गोंडा के पते पर भेजा गया. इसके बाद ही असली शिक्षिका को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई और उन्होंने बीएसए कार्यालय बस्ती को इसकी जानकारी दी. बीएसए स्तर से गठित टीम ने शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू की तो दूसरे के नाम पर नौकरी हथियाने की सच्चाई सामने आ गई.

बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल का है मामला
बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि बस्ती के बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल बोदवल में कार्यरत फर्जी शिक्षिका निर्मला देवी जुलाई 2020 से ही गायब हैं. पैनकार्ड सत्यापन के दौरान रडार पर आने के बाद से ही शिक्षिका गायब हो गई थी. उसका असली पता फिलहाल विभाग के पास भी नहीं है. उसने असली शिक्षिका का ही पता दर्ज किया हुआ था. बीएसए स्तर से हुई जांच में यह साफ हो गया कि बोदवल प्राइमरी में कार्यरत प्रधानाध्यापिका निर्मला ने गोंडा के विकास खंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय तालागंज ग्रांट में कार्यरत शिक्षिका के प्रमाणपत्रों का गलत तरीके से प्रयोग कर नौकरी हथियाई है. उसे बर्खास्त कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

फर्जी शिक्षिका से होगी रिकवरी
पैनकार्ड सत्यापन के दौरान बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोदवल की प्रधानाध्यपिका निर्मला देवी संदेह के घेरे में आने के बाद जांच शुरू कराई गई. जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्होंने गोंडा के छपिया ब्लॉक में कार्यरत शिक्षिका के प्रमाण पत्रों का गलत प्रयोग कर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की गई थी. फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराने और वेतन रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details