उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - basti today latest news

उत्तर प्रदेश के बस्ती में क्राइम ब्रांच ने रविवार को फर्जी आधार कार्ड से अपराधियों को एक्टीवेट सिम उपलब्ध कराने और फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:41 PM IST

बस्ती: क्राइम ब्रांच ने रविवार को फर्जी आधार कार्ड से अपराधियों को एक्टीवेट सिम उपलब्ध कराने और फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से 23 सिम कार्ड, 65 आधार कार्ड, 18 वोटर आईडी, दो लैपटॉप, दो प्रिन्टर, एक बायो मैट्रिक मशीन, एक लेमिनेटर और एक बंडल प्लास्टिक रोलर बरामद हुए हैं.

अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार.
दरअसल पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर शमशेर बहादुर सिंह और क्राइम ब्रान्च पंकज पाण्डेय की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस पलटी, 2 की मौत, 24 घायल
गिरफ्तार आरोपी सुशील कुमार का बयान

  • मैं वोडाफोन कम्पनी में डीएससी पद पर कार्यरत हूं.
  • दूसरा अभियुक्त राजू मेरी ही कम्पनी में एमडी के पद पर कार्यरत है.
  • हम दोनों लोग मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न लोगों से आधार और निर्वाचन कार्ड ले लेते थे.
  • फोटो, नाम, पता बदलकर फर्जी आधार और निर्वाचन कार्ड बनाते थे.
  • तीसरा आरोपी वीरेन्द्र वर्मा जो सहज जन सेवा केन्द्र अमौली में संचालित करता है,
  • विभिन्न कम्पनियों के सिम लेकर गलत आधार कार्ड के आधार पर सिम एक्टीवेट करते थे.
  • चौथा आरोपी राम नेवाज यादव की दुकान श्रृंगीनारी में गुरू मोबाइल शॉप के नाम से संचालित है.
  • हम लोग मिलकर फर्जी एक्टीवेट सिम बाजार में दोगुने दाम पर बेचते थे.

उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना परसरामपुर में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
पंकज कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details