बस्ती: जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती का मामला सामने आया है. जालसाजों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 825 पदों पर फर्जी भर्ती निकाली गई. फर्जी भर्ती की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से की जानी थी. आवेदन की अंतिम तिथि और साक्षात्कार की तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गई थी. इस संबंध में एसआईसी ने कोतवाली थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी है.
बस्ती: फर्जी वेकेंसी की सूचना पर जुटे बेरोजगार - जालसाजों ने निकाली स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जालसाजों के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अज्ञात जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
आवेदन चिकित्सक और नर्स समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय को डाक के माध्यम से भेजना था. आवेदन रिसीव होने के बजाए वापस अभ्यर्थियों के पास पहुंच गए. कई अभ्यर्थी साक्षात्कार देने सीएमओ कार्यालय पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मामला तब संज्ञान में आया, जब किसी अभ्यर्थी ने स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू को फोन कर रिक्तियों के बारे में जानकारी की. संबंधित बाबू ने ऐसी किसी भी भर्ती से अनभिज्ञता जताई.
वहीं सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि ऐसा कोई भी आवेदन जारी नहीं हुआ है. जिले में जिला संयुक्त चिकित्सालय है ही नहीं. यह पूरी तरह फर्जी आवेदन है. इस पर कार्रवाई के लिए एसआईसी डॉ. रोचिष्मती पांडेय ने थाने में तहरीर दी है. जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोचिष्मती पांडेय ने कहा कि वर्ष 2019 में इन रिक्तियों को निकाला गया था, जिसमें हेर-फेर कर जालसाजों ने इसे बस्ती का बना दिया. इस मामले में कोतवाली पुलिस को अज्ञात जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी गई. यहां से कोई रिक्ति नहीं निकाली गई है.
इन पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन
मेडिकल सोशल ऑफिसर ग्रेड टू-11, सिस्टर ग्रेड-2 (स्टाफ नर्स)-617, जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट-23, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट-134, टेक्निशियन (रेडियोग्राफी)-4, टेक्निशियन (रेडियोलॉजी)-26, ड्राइवर-10