बस्ती: जिले के हर्रेया तहसील के माझा इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारा. छापा के दौरान कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से धधक रही शराब की भट्टी को भी नष्ट कर दिया.
अवैध शराब की भट्टी पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने हर्रेया तहसील में धधक रही अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा और बरामद हुए कई क्विंतल लहन सहित कच्ची शराब नष्ट किया. काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब की भट्टी की भनक आबकारी विभाग को नहीं थी.