उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: आबकारी टीम ने अवैध शराब की भट्टी पर मारा छापा, कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट - basti dm ashutosh niranjan

यूपी के बस्ती में डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा. छापा के दौरान टीम को कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब बरामद हुए, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया.

etv bharat
मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर

By

Published : Dec 13, 2019, 8:14 AM IST

बस्ती: जिले के हर्रेया तहसील के माझा इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारा. छापा के दौरान कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से धधक रही शराब की भट्टी को भी नष्ट कर दिया.

मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर.

अवैध शराब की भट्टी पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने हर्रेया तहसील में धधक रही अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा और बरामद हुए कई क्विंतल लहन सहित कच्ची शराब नष्ट किया. काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब की भट्टी की भनक आबकारी विभाग को नहीं थी.

नहीं बंद हो रही अवैध शराब की भट्टियां
हर्रेया तहसील में पिछले दिनों के रिकॉर्ड में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की, लेकिन आए दिन भट्टियां धधकती ही रहती हैं.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

हमारी टीम ने परशुराम थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी नगर और महेशपुर में दबिश दी तो वहां पर टीम ने बरामद हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब और 30 क्विंतल महुवा लहन नष्ट किया गया. वहीं हर्रेया तहसील में भी छापा मारकर बरामद हुए कच्ची लहन को नष्ट किया गया.
-बृजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details