उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: हरकत में आया बस्ती का आबकारी विभाग, 60 दुकानों पर छापेमारी

जिले में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में शराब बेचे जाने और दुकानदारों की मनमानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इस खबर पर जिला आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 60 दुकानों पर छापेमारी की गई.

हरकत में आया आबकारी विभाग.

By

Published : Jun 3, 2019, 5:38 PM IST

बस्ती: जिले की देशी शराब की दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले जाने की खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है. आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा के निर्देश पर आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की. इस जांच में शराब की कई दुकानों पर अनियमितता पाई गई, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है.

हरकत में आया आबकारी विभाग.

क्या है मामला

  • शराब की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल जनपद में लंबे समय से चल रहा था.
  • खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में 45 रुपये की शराब के 50 रुपये और बियर पर प्रिंट रेट से 20 रुपये ज्यादा वसूला जा रहा था.
  • अलग-अलग ब्रांड की शराब के लिए प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिया जाता था.
  • वहीं अधिक दाम को लेकर आए दिन ग्राहकों से झड़प होती रहती थी.
  • इसके साथ ही शराब की कई दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई थी.

ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद हुई कार्रवाई

  • इस मामले को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाने के बाद जिला आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने एक्शन लिया.
  • आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने टीम बनाकर मामले की जांच का आदेश दिया.
  • उन्होंने बताया कि अधिक दाम में शराब बेचने की जानकारी मिलने के बाद करीब 60 शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई.
  • इस छापेमारी में शराब की दुकानों पर कुछ जगह अनियमितता पाई गई है, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि जो लोग नकली शराब बेचते पाए जाएंगे, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details