उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं माने अनशनकारी, बैरंग लौटे सांसद - कबीर तिवारी हत्याकांड को हुए 40 दिन

बस्ती के कबीर तिवारी हत्याकांड को 40 दिन हो गए हैं. कबीर के परिवार के लोग शास्त्री चौक पर पिछले 18 नवंबर से ही धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने अनशनकारियों से मिलकर बताया कि सीएम ने आश्वाशन दिया है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी. आप लोग अनशन समाप्त कर दीजिए, लेकिन अनशनकारी एक ना सुने और न ही अनशन समाप्त किए.

अनशनकारी

By

Published : Nov 23, 2019, 10:18 AM IST

बस्ती: कबीर तिवारी हत्याकांड को 40 दिन बीत गए हैं, लेकिन यह घटना अभी तक किसी निर्णायक मोड़ पर नही पहुंचा है. यह मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. साथ ही यह घटनाक्रम अब राजनीतिक भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कबीर के परिवार के लोग बस्ती के शास्त्री चौक पर पिछले 18 नवंबर से ही धरने पर बैठे हैं. इसको लेकर जिले के आलाधिकारी इस धरना को खत्म कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश किए, लेकिन परिवार के लोग किसी की भी नहीं सुन रहे.

सीएम के आश्वाशन के बाद भी नहीं माने अनशनकारी.

सीएम योगी के निर्देश के बाद सांसद हरीश द्विवेदी कबीर के परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन सीएम के आश्वासन के बाद भी वे भी माने. गुरुवार को धरना प्रदर्शन के चलते कबीर के पिता की तबीयत बिगड़ गयी थी और तुरंत इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. अब उनकी स्थिति में सुधार है.

कबीर तिवारी हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि कबीर हत्याकांड को लेकर सीएम योगी से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच सीबीआई से कराया जाए और साथ ही इसमें जो भी नामजद हैं उनको तत्काल गिरफ्तार करवाया जाए. सांसद ने बताया कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि इसकी जांच पूरी तरीके से निष्पक्ष होगी और इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आप धरने पर बैठे उनके परिवार से मिलकर अनशन को खत्म करवायें और आगे की कार्रवाई होने में मदद करे.

धरना समाप्त कराने में सांसद रहे नाकाम
बता दें कि सांसद धरने पर बैठे मृतक कबीर परिवार वालों से मिले और उन्होंने समझाया कि मैंने इसको लेकर सीएम से बात की इस पर बहुत जल्द से जल्द उचित कार्रवाई होगी. इसलिए आप सभी से गुजारिश है कि इस धरने को समाप्त करें, लेकिन यहां सांसद महोदय भी उनके जिद के आगे नाकाम दिखे. थोड़ी देर परिवार के साथ बैठे रहे फिर चलते बने.

मामले में विवेचना लागतार चल रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम परिवार वालों से बात कर रहे हैं कि वो अनशन खत्म कर दें. पुलिस बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई कर रही है.
-एसपी हेमराज मीणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details