बस्ती:जिले के बस्ती थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले 15 लाख की चोरी हुई थी. लेकन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. परिजनों के कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है.
मामला बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के संजय कालोनी का है. जहां 22 अक्टूबर की रात चोरों ने मनीष पांडेय के घर को निशाना बनाया और घर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद चोर घर में रखे 50 हजार की नगदी समेत 15 लाख के जेवर उड़ा ले गए. चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब पूरा परिवार गृह स्वामी की आकस्मिक मौत के बाद तेरहवीं के कार्यक्रम के लिए अपने पैतृक गांव गोरखपुर गए थे.
वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में छानबीन की बात कहते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस द्वारा न्यान न मिलने से निराश परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पुलिस द्वारा मामले में लापरवाही बरतने की शिकायत की.