उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार - बस्ती समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मंगल पांडेय को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
घायल बदमाश.

By

Published : Dec 20, 2019, 2:00 AM IST

बस्ती:कोतवाली थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया के पास पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मंगल पांडेय को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान स्वॉट प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा भी घायल हो गए.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़.
  • गुरुवार को भोर में करीब चार बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया.
  • घायल बदमाश मंगल पांडेय को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • वहीं मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया.
  • फायरिंग में स्वॉट प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा भी घायल हो गए.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि फरार दूसरे बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है. घटनास्थल से चोरी की एक बाइक और रिवाल्वर बरामद हुई है. बस्ती के कलवारी थाना अंतर्गत सेमरा चिगन निवासी मंगल पांडेय कुख्यात धोनी गैंग का गुर्गा है. मौजूदा समय में वह प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र में हत्या कर फरार चल रहा है. प्रयागराज पुलिस ने मंगल पांडेय के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details