उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 58 करोड़ बकाया, आयुक्त ने जारी की ये एडवाइजरी

आगामी विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत बूथ पर होगी बेवकास्टिंग बूथ पर विद्युत कनेक्शन के दिए निर्देश

बिजली विभाग
बिजली विभाग

By

Published : Nov 16, 2021, 10:25 PM IST

बस्ती :मंडल के तीनों जिलों में 58 करोड़ विभिन्न विभागों पर विद्युत बकाया है. मंडलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने इनके शीघ्र भुगतान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है. मंडलायुक्त सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों पर बकाए के भुगतान के लिए डीपीआरओ को जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि डीपीआरओ से संपर्क कर भुगतान की कार्रवाई कराएं. निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तरीय बैठकों में जेई अनिवार्य रूप से उपस्थित हों. साथ ही ग्राम पंचायत में स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं अन्य सरकारी भवनों के विद्युत बकाए के भुगतान के लिए पंचायत सचिव से संपर्क करें.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत बूथ पर बेवकास्टिंग किया जाना है. इसके लिए आवश्यक है कि बूथ पर विद्युत कनेक्शन हों. उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतें अनिवार्य रूप से प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि अवश्य जमा करें.

इसे भी पढ़ेःबिजली विभाग के कर्मचारियों की चेतावनी, अगर नहीं मानी गई उनकी ये मांग तो प्रदेश भर में होगा बड़ा आंदोलन

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण के कार्यवाही में तेजी लाए. आवश्यक होने पर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराएं ताकि उनके आंखों की ज्योति बचायी जा सकें. उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मंडलायुक्त ने किसान सम्मान निधि योजना में पोर्टल पर फीड किसानों का डाटा आगामी 15 दिन में शत प्रतिशत सही करने का निर्देश दिया है. इस योजना में बस्ती में 77, संतकबीर नगर में 75 एवं सिद्धार्थ नगर में 83 प्रतिशत डाटा सुधार कर लिया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि समय से किसानों की क्षतिपूर्ति दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details