बस्ती: एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को बिजली विभाग के जेई को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. जेई पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकामी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बस्ती में रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार - बस्ती में रिश्वतखोर जेई
बस्ती में एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वत का सांकेतिक फोटो
जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग में राजेश प्रजापति ओडवारा फीडर पर बतौर अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है. आरोप है कि जेई ने एक व्यक्ति से ट्रांसफार्मर के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने 21 नवंबर को इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. 3 दिन रेकी करने के बाद बुधवार को टीम ने जेई राजेश प्रजापति को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:बस्ती में दोस्त पर दिव्यांग की हत्या करने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस