बस्ती:जिले के सरकारी विभागों पर बिजली का लगभग 26 करोड़ रुपये बकाया है जिसे चुकाने में ये सरकारी विभाग टालमटोल कर रहे हैं. बिजली विभाग ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए 31 मार्च तक बकाया बिजली का बिल चुका देने का अल्टीमेटम दिया है. जिले के करीब 30 सरकारी विभागों ने अपना बकाया बिजली का बिल नहीं चुकाया है जिनमें बिजली का सबसे बड़ा बकायेदार बेसिक शिक्षा विभाग है. इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये बकाया है.
बस्ती के सरकारी दफ्तरों पर 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया - बस्ती की ताजा खबरें
बस्ती जिले के सरकारी दफ्तरों पर 26 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. जिले के करीब 30 सरकारी विभाग बकाएदारों की सूची में शामिल हैं जिन्हें बिजली विभाग ने भेजा नोटिस.
बस्ती के सरकारी दफ्तरों पर 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया
विद्युत वितरण खंड के तहत जिले के लगभग सभी सरकारी महकमे आते हैं. आम उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने में बिजली विभाग को कोई परेशानी नहीं होती लेकिन इन सरकारी विभागों पर बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है.
कुछ विभागों को नोटिस भेजा गया है. अन्य विभागों को बिल भेजकर बकाया भुगतान की अपील की गई है. हम उन सभी पर कार्रवाई कर रहे हैं जो नियम के विरुद्ध बिजली का उपभोग कर रहे हैं.
आरबी कटियार, एसी, विद्युत विभाग