बस्ती:जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के चलते संविदाकर्मी को जान से हाथ धोना पड़ा. दरअसल बीती 17 जुलाई को लाइन ठीक करते समय अचानक सप्लाई चालू होने से लाइनमैन झुलस गया था, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बस्ती: बिजली ठीक करते समय चालू हुई सप्लाई, करंट से संविदाकर्मी की मौत - बस्ती बिजली विभाग
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव को हर्रैया नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और उप जिलाधिकारी ने दोषियों पर कार्रवाई और मदद का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया.
![बस्ती: बिजली ठीक करते समय चालू हुई सप्लाई, करंट से संविदाकर्मी की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3928314-thumbnail-3x2-image.jpg)
बस्ती एसडीएम जगदम्बा सिंह.
एसडीएम ने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया.
क्या है पूरा मामला
- जिले के हर्रैया में संविदाकर्मी लाइनमैन बिजली ठीक करते समय सप्लाई चालू होने के कारण झुलस गया.
- संविदाकर्मी के झुलसने के बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां नहीं पहुंचा.
- परिजन सूचना पर संविदाकर्मी को आनन-फानन में फैजाबाद ले गए, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिये रेफर कर दिया.
- इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई.
- परिजन लाइनमैन के शव को उपकेंद्र हरैया लेकर पहुंचे और हाइवे पर शव रखकर घंटों जाम लगा दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स और उप जिलाधिकारी ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.
- उप जिलाधिकारी ने हर संभव मदद के साथ मुआवजे की धनराशि के साथ किसान बीमा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
- परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद घायल को सहायता तो दूर, विभाग के जिम्मेदार सुध तक लेने नहीं पहुंचे.
इस परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. घटना में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
जगदम्बा सिंह, एसडीएम