बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव में एक बुजुर्ग जगन्नाथ पर चाकू और फरसे से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक का अपने भाई से काफी वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था.
बस्ती में चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या. जमीन विवाद के चलते हुई हत्या
मृतक जगन्नाथ का उनके सगे भाई हरीराम सिंह में जमीन का विवाद कई सालों से चलता आ रहा था. कई बार जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. मृतक के बेटे विक्रम सिंह कहना है कि उनके पिता और भाई बाजार से सब्जी लेकर आ रहे थे और रास्ते में 5 लोगों ने हमला कर दिया. हमले में दो अज्ञात लोगों का भी हाथ था.
इसे भी पढ़ें:- तीन दिन में पांच हत्याओं से दहला बस्ती जिला
रास्ते में ही हरीराम, उनका लड़का पंकज और अजय ने मेरे पिता के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही दो अज्ञात लोगों ने मेरे भाई को पकड़ लिया और फरसा-चाकू से मार कर मेरे पिता की हत्या कर मौके से फरार हो गए.
-विक्रम सिंह, मृतक का बेटा
जगन्नाथ और हरीराम दोनों सगे भाई हैं. इनके बीच जमीन का काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार मारपीट पर पुलिस ने भी शिकायत पर कार्रवाई की थी. हालांकि एक आरोपी हरीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
-हेमराज मीणा, एसपी