बस्ती : यूपी के बस्ती जिले में एक बुजुर्ग ने झोपड़ी गिराकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. 70 साल के बुजुर्ग का आरोप है कि उसकी झोपड़ी को पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने तहस नहस कर दिया. जिसके बाद मामले की गुहार आलाधिकारियों से लगाई. बुजुर्ग का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरकहिया मुहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग राम प्यारे के मुताबिक, उसकी झोपड़ी को पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने तहस नहस कर दिया. उन्होंने बताया कि वे किसी तरह कमाकर अपना जीवन चला रहे हैं. उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले दबंग लल्लन की बुरी नजर है. आरोप है कि उनका परिवार जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. जब वह कानूनी तरीके से उस पर काबिज होने में फेल हो गए तो वह गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. उनका आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली. उनका आरोप है कि सुलह करने के लिए कहा जा रहा है.