उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अचानक पहुंचे मॉडल प्राइमरी स्कूल, बच्चों की ली क्लास - प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी मंगलवार को बस्ती जिले के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट पहुंचे. विद्यालय की साज-सज्जा और स्मार्ट क्लास से वह संतुष्ट दिखे. वहीं बच्चों की प्रतिभा देखकर शिक्षा मंत्री काफी प्रभावित हुए.

education minister in basti

By

Published : Oct 16, 2019, 4:26 AM IST

बस्तीः अचानक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे मंत्री जी को एक बच्चे ने प्रदेश के सभी जिलों के नाम एक बार मे बिना देखे सुना दिया, जिससे मंत्री जी प्रभावित हो गए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों की सराहना की.

शिक्षा मंत्री अचानक पहुंचे बस्ती के मॉडल प्राइमरी स्कूल.
दरअसल, मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी अचानक बस्ती के माडल प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट पहुंच गए. इस दौरान शिक्षामंत्री ने बच्चों की क्लास ली. क्लास के दौरान कक्षा एक के दीपेंद्र ने 75 जनपदों का नाम सुनाकर शिक्षामंत्री से शाबासी ली. इसके अलावा मंत्री ने शिक्षण व्यवस्था, स्मार्ट क्लास की गुणवत्ता भी परखी.

पढ़ेंः-बस्ती: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में DM का औचक निरीक्षण, BSA तलब
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने अचानक पहुंचकर विद्यालय का जायजा लिया. वह बहुत प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय योगी सरकार के कायाकल्प योजना का उत्कृष्ट उदाहरण है. अन्य विद्यालयों और शिक्षकों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री क्लास एक के छात्र दीपेंद्र के साथ फोटो भी खिंचवाई.

बता दें कि, शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र नवाचार के लिए देश में जाने जाते हैं. शिक्षामंत्री ने विद्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट और बच्चों के हौसले को बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details