उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: ई-हॉस्पिटल से घर बैठे होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन, लाइन से मिलेगी मुक्ति - basti latest news

बस्ती जिले में अब मरीजों को पर्ची बनवाने या डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट लेने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ई-हॉस्पिटल के जरिये मरीज अब घर बैठे अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. मरीजों को ओपीडी के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट भी मिल सकेगा.

ई-हॉस्पिटल के जरिये घर बैठे होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन

By

Published : Aug 25, 2019, 1:36 PM IST

बस्ती: जनपद के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. यहां जल्द ही ई-हॉस्पिटल की प्रकिया शुरू होने वाली है, जिससे अब मरीज घर बैठकर भी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. मरीजों को ओपीडी के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट भी मिल सकेगा. सरकार ने ई-हॉस्पिटल मॉड्यूल लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. ई-हॉस्पिटल के तहत मरीजों का डाटा भी अस्पतालों में रखा जाएगा, जिसकी जरूरत पड़ने पर बारकोड के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे मरीज की हिस्ट्री पता चल सकेगी. यह सिस्टम एम्स और दूसरे बड़े अस्पतालों की तरह काम करेगा.

ई-हॉस्पिटल के जरिये घर बैठे होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन

इसे भी पढ़ें :- बस्ती मेडिकल कॉलेज में नौकरी के लिए बीजेपी सांसद-विधायकों ने भेजी चहेतों की लिस्ट, लेटर वायरल

जानें ई-हॉस्पिटलकी खास बात-

  • ई-हॉस्पिटल में मरीज घर बैठकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
  • ओपीडी के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट भी मिल सकेगा.
  • ई-हॉस्पिटल के पहले चरण में सभी अस्पतालों में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किया जा रहा है.
  • ई-हॉस्पिटल के तहत मरीजों का डाटा भी अस्पतालों में रखा जाएगा.
  • इससे मरीज की हिस्ट्री पता चल सकेगी.
  • यह सिस्टम एम्स और दूसरे बड़े अस्पतालों की तरह काम करेगा.
  • सरकार ई-हॉस्पिटल की व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग भी करेगी.

यह डिजिटल रिकॉर्ड मेनटेन करने का एक तरीका है. इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अस्पताल में ई-हॉस्पिटल के जरिये मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टरों को दिखाने और जांच के लिए वह जहां भी जाएंगे बारकोड के जरिए पूरी फाइल तैयार हो जाएगी. इससे केस हिस्ट्री तैयार हो जाएगी. मरीज जब दोबारा अस्पताल पहुंचेगा या उसको रेफर किया जाएगा तो उसका पूरा विवरण डॉक्टर के सामने होगा. मरीज को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने और नंबर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे मरीज के इलाज में देरी नहीं होगी.
-डॉ. नवनीत कुमार, प्राचार्य, बस्ती मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details