बस्ती:प्रधानमंत्री की हर गरीब को घर देने की योजना पर कोरोना का असर पड़ा तो गरीब परिवारों की आस भी टूट गई. पिछले वर्ष 2020 से इस योजना पर ग्रहण लग गया और किसी भी लाभार्थी को कोई लाभ नहीं मिला. जिसका मकान जिस हालत में था, वहीं रुक गया. अब वह सरकार की ओर आस भारी निगाहों से देखता रहा कि कब उसके अरमानों में पंख लगेंगे और उनका भी अपना एक सपनो का घर होगा.
डूडा ने दस हजार परिवारों का किया चयन
पिछले एक साल से लेकर अभी तक डूडा विभाग के तहत लगभग 10 हजार गरीबों का चयन किया गया है, जिन्हें आवास के लिए कुल ढाई लाख रुपये किस्त वाइस दिए जाएंगे. यह रकम उन्हें मिलेगी, जो गरीब श्रेणी में आते हैं, जिनके पास अपनी जमीन है, जिसके पास पक्का मकान नहीं है. परियोजना निदेशक डूडा चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि मार्च के अंत तक 9999 गरीब पात्रों को इस योजना का लाभ देना है. जिसके सापेक्ष अभी तक लगभग 8000 पात्रों के खाते में पहली किस्त के तौर पर धन भी भेजा जा चुका है.