उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान - अनिल सिंह सीओ बस्ती

मोटरयान संशोधन बिल-2019 लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस जबरदस्त सख्ती दिखा रही है. जिसके चलते जिले में सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया है. सीओ की गाड़ी का चालान तब कटा जब वो ड्यूटी पर थे.

अनिल सिंह, सीओ

By

Published : Sep 23, 2019, 7:28 PM IST

बस्ती: जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को चल रहे अभियान के दौरान सीओ की गाड़ी का भी चालान कर दिया गया. दरअसल सीओ अनिल सिंह की कार का चालान ड्राइवर के सीटबेल्ट न लगाने की वजह से किया गया. वहीं चेकिंग के दौरान कुल 10 पुलिसकर्मियों सहित 110 वाहनों का चालान काटा गया.

DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान.

पढ़ें:दारोगा पर निर्दोष को जेल भेजने का आरोप, एसपी दफ्तर के सामने जमकर कटा बवाल

  • जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • सीओ अनिल सिंह की कार का चालान काटा गया.
  • बताया जा रहा है गाड़ी चलाते समय सीओ अनिल सिंह के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी.
  • वहीं जिले में अलग-अलग वजह से कुल 10 पुलिसकर्मियों की गाड़ी का चालान काटा गया है.

वहीं चालान कटने के बाद सीओ कलवारी अनिल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते चेकिंग अभियान की तारीफ की और कहा कि ये उन लोगों के लिए एक संदेश है जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. उन्हें ये पता चलेगा कि कानून सबके लिए बराबर है. जो भी नियम तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी. सीओ ने कहा कि ड्राइवर को आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details