उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला डॉक्टर का शव

बस्ती जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक डॉक्टर का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. मृतक डॉक्टर कैली हॉस्पिटल में तैनात थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला डॉक्टर का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला डॉक्टर का शव

By

Published : Feb 28, 2021, 9:59 PM IST

बस्ती:सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक डॉक्टर का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, कैली हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर मणि प्रकाश का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकता शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डॉक्टर मणि प्रकाश गोरखपुर के रहने वाले थे. यहां किराये के मकान में रहते थे. डॉक्टर की शादी अम्बेडकर नगर में हुई थी. एक साल से पति-पत्नी में तलाक का मुकदमा चल रहा था.

एएसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि डॉक्टर जब ड्यूटी पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो उनको कॉल किया गया. जब उनका फोन नहीं उठा तो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब डॉक्टर के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया. कमरे में लगे पंखे से डॉक्टर का शव लटक रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details