बस्तीः बस्ती के लालू नाम से पहचान बनाने वाले बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता दूध राम एक बार फिर से सुरक्षित सीट महादेवा विधानसभा से अपनी दावेदारी को लेकर कमर कस लिया है और गांव गांव जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. पूर्व विधायक दूध राम महादेवा विधानसभा की जनता का खुद को सबसे बड़ा हितैषी साबित करने के लिए नाव से लेकर कमर भर पानी में भी घुसने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक दूध राम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वर्तमान बीजेपी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया.
दूधराम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है. जो लोग पहले 40 से 50 हजार के नौकरी करते थे, उन्हें आज मजबूरी में 10 से 5000 की नौकरी पर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है. आज देश की स्थिति बेहद खराब है और आलम यह है कि धीरे-धीरे मौजूदा सरकार सरकारी एजेंसियों को प्राइवेट हाथों को सौंप रही है. जिस वजह से नौकरियां कम होती जा रही हैं. ठेकेदारी प्रथा लागू कर सरकार सरकारी कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर रही है.
दूध राम ने कहा कि पिछले दो साल से गरीब छात्र और छात्राओं का वजीफा आना बंद हो गया है, सड़के कागज में गड्ढा मुक्त हो रही हैं. देश गरीबी और बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहा है. बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी उनमें से एक भी वादा नहीं पूरा किया तो वो किस मुंह से जनता से वोट मांगने आएंगे. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी के पक्ष में वोट बैंक बनाने के लिए उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: आजम खान जेल में बंद, अब कौन होगा समाजवादी पार्टी का मुस्लिम चेहरा?
पूर्व विधायक ने दावा किया कि अगर बीजेपी और एक बार सत्ता में आ जाती है तो देश और देश के लोग पूरी तरह से भिखारी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार छोटी पार्टियों से बात कर रहे हैं और उन्हें साथ लेकर हम बीजेपी को हराने में कामयाब होंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही अधिसूचना जारी होती है उसी दिन से बीजेपी के खिलाफ बगावत की चिंगारी उठेगी. प्रशासन की हनक दिखाकर सरकारी कर्मचारी से लेकर छोटे नेताओ पर दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से मना करने पर दहशत फैलाया जा रहा है. इतना ही नही विकास के काम तक नहीं करने दिया जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी को हर तबके के लोगो ने देख लिया है, जुमलेबाजी वाली सरकार को अब जनता ही सत्ता से बेदखल करेगी.