बस्ती:उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश न मानने वाला डॉक्टर सुर्खियों में है. ट्रांसफर के बाद भी डॉक्टर का मोह अस्पताल से खत्म नहीं हो रहा है. डॉक्टर जबरन अस्पताल में बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का है. जहां डॉ. सचिन बतौर प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे. डॉक्टर की अनुसाशनहीनता की शिकायतें मिलने पर उनका ट्रांसफर चित्रकूट किया गया है. बावजूद इसके डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
सीएमओ ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि ये अनुशासनहीनता है और इसमें उन्हें एक पत्र जारी किया जाएगा. अस्पताल में ट्रांसफर के बावजूद चार्ज न देने पर कामकाज प्रभावित हो रहा है और मरीज भी इलाज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.