बस्ती :जिले के डाल्फिन चाइल्ड केयर एवं मैटरनिटी हॉस्पिटल में एक चिकित्सक ने 18 माह के मासूम को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगा दी. मामला रविवार का है. परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हंगाामा करना शुरू कर दिया. मामला सामने आने पर चिकित्सक ने अपनी गलती स्वीकार की. बच्चे को कोई भी परेशानी आने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है.
जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके चौधरी डाल्फिन चाइल्ड केयर एवं मैटरनिटी हॉस्पिटल भी चलाते हैं. डॉक्टर पीके चौधरी का तबादला दूसरे जिले में हो चुका है. शहर के रहने वाली बीजेपी नेत्री सुमन सिंह के बेटे हेमंत प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपने बच्चे को लेकर नर्सिंग होम में पहुंचे थे. वहां डॉक्टर पीके चौधरी ने उनके 18 माह के मासूम को वैक्सीन लगाई. बाद में पता चला कि जो वैक्सीन उनके बच्चे को चिकित्सक ने लगाई है वह तो एक्सपायर हो चुकी है. इस जानकारी के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.