बस्तीः पराली जलाने के संबंध में जिले के 87 किसानों पर प्रशासनिक एवं पुलिस की कार्रवाई की गई. मामले पर चार अक्टूबर से चार नवंबर के बीच व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें बिना रीपर वाली छह कंबाइन मशीनें जब्त की गईं. साथ ही 11 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराने के अलावा एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. वहीं इनमें 42,500 हजार रुपये तत्काल जमा भी कराए गए. साथ ही दायित्व का ढंग से निर्वहन न करने पर 30 कार्मिकों पर भी कार्रवाई की गई.
जिले में पराली जलाने को लेकर 87 किसानों पर प्रशासनिक एवं पुलिस की कार्रवाई की गई. वहीं 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद 30 कार्मिकों पर भी कार्रवाई की गई. डीएम आशुतोष निरंजन एवं एसपी हेमराज मीणा ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में वायु प्रदूषण का स्तर काफी नीचे है.