उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में आए सीएम, दिनभर दौड़ीं डीएम ! - दिनभर दौड़ीं डीएम

सीएम योगी (cm yogi) ने गुरुवार को बस्ती जिले का दौरा किया. उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान डीएम सौम्या अग्रवाल (dm saumya agarwal) दौड़ती हुई नजर आईं. सीएम योगी का काफिला (cm yogi kafila) जहां-जहां जाता, डीएम वहां-वहां दौड़ लगाती रहीं और इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद होती रहीं.

dm saumya agarwal run in front of cm yogi kafila in basti
सीएम काफिले के आगे दौड़ती नजर आईं डीएम.

By

Published : May 27, 2021, 9:59 PM IST

बस्तीः बहराइच की डीएम माला श्रीवास्तव की दौड़ शायद आपको याद हो. जब सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) बहराइच के दौरे पर पहुंचे थे और सीएम काफिले (cm kafila) के आगे तत्कालीन डीएम माला श्रीवास्तव दौड़ती हुई नजर आई थी. गुरुवार को फिर ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आईं, जब मुख्यमंत्री योगी बस्ती पहुंचे और डीएम सौम्या अग्रवाल (dm saumya agarwal) दौड़ लगाती हुई दिखीं.

सीएम काफिले के आगे दौड़ती नजर आईं डीएम.

सीएम काफिले के आगे दौड़ीं डीएम

सबसे पहले की तस्वीर हैली पैड की दिखाते हैं, जहां सीएम योगी के आते ही डीएम सौम्या अग्रवाल दौड़ती हुई नजर आईं. दरअसल सीएम के साथ सांसद और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. इस पर डीएम साहिबा सीएम को लीड करती हुई गाड़ी की तरफ दौड़ने लगीं.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बस्ती दौरा, कोविड कंट्रोल को लेकर परखी हकीकत

इसके बाद एक बार फिर डीएम सौम्या अग्रवाल सीएम के काफिले के आगे दौड़ लगाती दिखीं, जब सीएम विकास भवन पहुंचे. दरअसल विकास भवन में बने कोविड कमांड सेंटर का सीएम योगी आदित्यनाथ को निरीक्षण करना था. जब सीएम निरीक्षण करके वापस आने लगे तो विकास भवन के नीचे सीएम के काफिले के आगे डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी आशीष श्रीवास्तव दोनों ही अफसर दौड़ लगाते हुए दिखे.

डीएम ने दिनभर लगाई दौड़

तीसरी बार डीएम साहिबा जिला अस्पताल परिसर में सीएम के काफिले के पीछे दौड़ लगाती दिखीं. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बनाए गए बच्चों के वार्ड को देखने पहुंचे थे. तभी सीएम के काफीले के रुकते ही डीएम साहिबा भी अपनी सरकारी कार से उतरी और सीएम के कार से उतरने से पहले उनकी तरफ दौड़ती हुई जाने लगीं. पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के आवभगत के लिए डीएम साहिबा ने खूब दौड़ लगाई, जिसकी तस्वीरे कैमरे में कैद होती रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details