उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: डीएम ने सड़क का किया औचक निरीक्षण, घटिया निर्माण पर जताई नाराजगी - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बन रही मेडिकल कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई.

etv bharat
बस्ती के जिलाधिकारी मौके का मुआयना करते हुए.

By

Published : Feb 17, 2020, 8:18 AM IST

बस्ती:जनपद में करोड़ों की लागत से बन रही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करनेजिला अधिकारी आशुतोष निरंजन पहुंचे. इस दौरान सड़क में प्रयोग हो रहे खराब मैटेरियल पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी.

सड़क का औचक निरीक्षण करते डीएम.

महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज रामपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें संबंधित अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन चहारदीवारी और नाली निर्माण कार्य देखा. उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सड़क की चौड़ाई के अलावा खुदाई कराकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी. कार्य में ढिलाई को लेकर लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया.


इसे भी पढ़ें:-उन्नाव सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details