उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जेल में व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम और एसपी, कैदियों के हेल्थ चेकअप का दिया निर्देश - डीएम ने दिए कैदियों के चेकअप के निर्देश

बस्ती में जिलाधाकारी और एसपी ने जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे.

dm inspected jail arrangements
डीएम ने किया जेल का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 7, 2020, 7:59 AM IST

बस्ती:जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा ने देर शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में कुल 1041 कैदी मौजूद पाए गए.

डीएम और एसपी ने जेल में कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं को जांचा. जेल परिसर से लेकर बैरकों तक में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. व्यवस्था पर संतोष जताते हुए जेल अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि जेल परिसर से लेकर बैरकों तक का सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. बैरकों में सेवलॉन का घोल रखवाया गया है. बंदियों को फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ ही समय-समय पर सेवलॉन के घोल से हाथ धोने को कहा गया है.

सभी बंदियों को मास्क उपलब्ध कराया गया है. डीएम ने बैरकों के साथ ही पाकशाला और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड को भी देखा. इस मौके पर जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details