बस्ती: डीएम ने मुनाफाखोरी पर लगाई लगाम, दैनिक समान और सब्जी का रेट तय - लॉक डाउन
उत्तर प्रदेश के बस्ती में जिसा प्रशासन ने एक सराहनी पहल की है. इस पहल के तहत सब्जी और दैनिक सामानों की रेट लिस्ट जारी किया है. अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से ज्यादा रेट पर समान देता है तो उसके ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.
दैनिक समान और सब्जी का रेट तय
By
Published : Mar 27, 2020, 4:55 PM IST
बस्ती:जिले के डीएम आशुतोष निरंजन ने लॉकडाउन में मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सराहनीय पहल की है. जिला प्रशासन की तरफ से सब्जी और दैनिक सामानों की रेट लिस्ट जारी किया है. अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से ज्यादे रेट पर समान देता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन लगाया है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार जरूरत के सामान की पूरी व्यवस्था कर रही है. वहीं जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि किराने की दुकान खुलेगी, लेकिन नियमो के साथ ग्राहक एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े हों, इसके लिए निशान का घेरा बनाया गया है. अगर दुकान पर एक साथ भीड़ पाया गया तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि किराने की दूकान की लिस्ट ब्लॉकवार बनी है. साथ ही प्रशासन डोर टू डोर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहा है.
जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी लोग इन नियमों का पालन करे ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके. वहीं दैनिक उपयोग होने वाले समानों का लिस्ट रेट तय करके सभी तक पहुंचाया जा रहा है. इससे इस संकट के घड़ी में जनता का किसी प्रकार से शोषण न किया जा सकेगा. अगर कोई दुकानदार निर्धारित रेट से ज्यादा पर दैनिक समान के साथ-साथ सब्जियों को बेचता पाया गया तो नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.