बस्ती:जनपद में अपनी तेज तर्रार कार्य शैली के लिए पहचाने जाने के लिए आशुतोश निरंजन फुल एक्शन मे नजर आए. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन अचानक विद्युत कार्यशाला पहुंच गए. कार्यशाला में लंबित जले ट्रांसफार्मर देखकर डीएम नाराज हो गए. डीएम ने अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए.
डीएम ने किया बिजली विभाग का औचक निरीक्षण. जल्द कराई जाए ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग
डीएम ने तेल चोरी की घटनाएं रोकने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यशाला अंबरीश श्रीवास्तव को निर्देश दिए. निरीक्षण के समय अनुपस्थित अवर अभियंता सूबेदार राम और उप खंड अधिकारी राम सुधार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किए. डीएम ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग दो शिफ्ट में कराई जाए.
डीएम ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण से कहा कि दो साल से नियमित जलने वाले ट्रांसफार्मरों की सूची बनाएं और उनकी क्षमता बढ़ाएं. रिपेयरिंग के समय निकलने वाले स्क्रैप मैटेरियल का निस्तारण 15 दिन में करें.
इसे भी पढ़ें -रामपुर: डीएम को ज्ञापन सौंपकर की स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कार्यशाला में दो अवर अभियंता के बजाए एक की तैनाती मिली, इस पर डीएम ने पद के सापेक्ष तैनाती करने को कहा. डीएम ने परिसर की साफ-सफाई और बेहतर करने, ट्रांसफार्मरों का रख-रखाव, कार्यशाला का बाउंड्रीवाल कराने और ट्रांसफार्मरों की रिपेयरिंग उच्च क्वालिटी से कराए जाने के लिए विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मुख्य अभियंता विद्युत वितरण आलोक रंजन सिंह भी मौजूद रहे.