बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हर्रैया तहसील के केशवपुर में नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बलवीर सिंह को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर बांध में बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा करें. सात साल से बांध निर्माण कार्य हो रहा था.
इस बांध के बन जाने से केशवपुर के साथ-साथ रानीपुर माचा और रामनगर गांव में बाढ़ की समस्या कम होगी. बांध पिछले 7 सालों से नहीं बन पा रहा था, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर जनहित में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने इन गांव के किसानों से बात करके उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई. बाढ़ खंड ने अपने वादे के अनुसार लगभग 20 दिन के अंदर 7.30 किलोमीटर का बांध केशवपुर से रानीपुर तक तैयार किया है. ये गोण्डा बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य लोगों को बधाई दी है.