बस्ती: डीएम आशुतोष निरंजन ने सोमवार को डिलिया गांव में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों के रहन- सहन और खान-पान में खामियां मिली. वहीं उपभोग पंजिका सही न पाए जाने पर डीएम ने वार्डन और डीसी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
जानकारी देते जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन. डीएम आशुतोष निरंजन ने सोमवार को जिले के डिलिया गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि डीएम के स्कूल में पहुंचने पर गैस सिलेंडर और सब्जी बाहर से मंगाकर विद्यालय में खाना बनवाया गया, जिसके बाद डीएम ने विद्यालय में पढ़ रही बच्चियों के साथ बैठ कर खाना भी खाया. साथ ही उन्होंने बीएसए अरुण कुमार को भी तलब किया और स्कूल की कमियों को सही करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती और सुलतानपुर में पूर्णिमा के दिन मूर्ति विसर्जन की है परंपरा
इससे पहले जिले के कई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खामियां पाई गईं थी. खाने से लेकर रहन-सहन की व्यवस्था बेहद खराब पाई गई थी, लेकिन बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. अब नवागत डीएम आशुतोष निरंजन के सामने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की दिशा और दशा को सुधारने की बड़ी चुनोती होगी.
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की जांच में कई खामियां पाई गई हैं. वार्डन और डीसी की शितिथलता की वजह से बजट नहीं आ पाया, जिसकी वजह से खाद्य सामग्री की दिक्कत हुई. बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जो भी समस्याएं हैं उनको खत्म कर व्यवस्था दुरुस्त किया जाए.
-आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी