बस्ती:भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण से लोगों बचाने के लिए कुछ दिन पहले ही आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है. जिसको लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. शासन-प्रशासन के लोग जनता से अपील भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम आशुतोष निरंजन ने भी जनपद वासियों से आरोग्य सेतु ऐप को डाऊनलोड करने की अपील की है.
बस्ती: डीएम ने की आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील
अभी हाल ही में सरकार ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है. जिसके यूज के लिए यूपी बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन ने भी जनपद वासियों से यह ऐप डाऊनलोड करने की अपील की है.
डीएम आशुतोष निरंजन
‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ फीचर
इस एप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा. इसके बाद यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा. इस ऐप में ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ फीचर भी है. जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं. एप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं. जो लोगों के लिए काफी उपयोगी है.