उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: डीएम ने की अपील, 'अधिक से अधिक लोग कराए कोरोना संक्रमण की जांच' - 9450610034

यूपी के बस्ती जिले में डीएम ने सभी निवासियों से कोरोना वायरस की जांंच कराने की अपील की है. साथ ही डीएम ने कहा है कि अगर किसी शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी.

बस्ती ताजा समाचार
कोरोना को लेकर डीएम की पहल, घर बैठे होगी जांच

By

Published : Apr 12, 2020, 8:56 AM IST

बस्ती:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिये डीएम आशुतोष निरंजन ने नायाब कोशिश की है.

जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने की अपील की है. इसके लिए डीएम आशुतोष निरंजन ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर फ्री में कोरोना जांच कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया है.

जारी किया मोबाइल नंबर
उन्होंने नम्बर जारी करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी 9450610034 नंबर पर फोन करके अपना टेस्ट करवा सकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि फोन करने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी व्यक्ति के घर जाकर सैंपल लेंगे.

सैंपल देने पर गोपनीय रखी जएगी सूचना
सैंपल देने वाले शख्स की सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना एक अदृश्य बीमारी है और बिना जांच के पता नहीं चल सकता कि कौन इस बीमारी से संक्रमित है या नहीं.

चिकित्सक करेंगे इलाज
डीएम ने कहा कि जो लोग भी जांच कराते हैं उनकी रिपोर्ट में अगर कोरोना की पुष्टि होती है तो डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. इससे बीमारी का पता चल जाएगा और ये अन्य लोगों में नहीं फैल पाएगी.

प्रशास का सहयोग करने की अपील
उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग कोरोना के साथ इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें. बता दें कि अब तक बस्ती जनपद में कोरोना के 9 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. तीन हॉटस्पॉट्स को चिन्हित कर सील भी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details