बस्ती: सफलता उन्हीं को मिलती है, जो मंजिल तक पहुंचने के लिए हर मुश्किल को पार करने का हौसला रखते हैं. इस तरह के सुविचार हम रोज अपने जीवन में पढ़ते और सुनते हैं. जी हां अपनी लगन से कुछ ऐसा ही साबित कर रहे हैं. बस्ती के रहने वाले कक्षा 6 के छात्र आलोक कुमार. महज 11 साल की उम्र में आलोक के हौंसलों की उड़ान को देख कर आप खुद दांतो तले उंगली दबा लेंगे, क्योंकि वह अपनी किस्मत अपने हाथों से नहीं बल्कि पैरों की उंगलियों से लिख रहा है.
दरअसल, रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय (Primary Schools of Ramnagar Block) के कक्षा 6 के छात्र आलोक कुमार, पैदाइशी दोनों हाथों से दिव्यांग हैं. लेकिन उस बच्चे के जज्बे को देख कर हर कोई हैरान रह जाता है. दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बावजूद आलोक अपने हौंसलें को कभी कम नहीं होने देता है. इसी के बदौलत सामान्य बच्चों की तरह बिना हाथ के अपना पूरा काम खुद करता है. खुद से साईकिल चला कर स्कूल जाता है, बल्कि पैर से फर्राटेदार कापी पर लिखता भी है, जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह पैरों से लिखता है.