बस्ती: कोरोना अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज लगातार शिकायत कर रहे थे. ऐसे में मंडल के आयुक्त अनिल सागर ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना मरीजों के इलाज में की जा रही लापरवाही के लिए अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई और कई दिशा-निर्देश दिए.
मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया कि डॉक्टर और पैरा मेडिकल टीम 8 घंटे की तैनाती के दौरान पीपीई किट, मास्क और फेस कवर के साथ मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहें. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए स्थापित एल-1 हॉस्पिटल, जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली और सीएचसी मुण्डेरवा का निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत में उन्होने पाया कि मरीजो की प्रतिदिन बुखार, ऑक्सीजन लेवल और अन्य प्रकार की जांच नियमित तौर पर नहीं हो रही हैं. इस संबंध में शासन को भी शिकायत प्राप्त हुई थी.
मरीजों ने की शिकायत
जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचने पर मण्डलायुक्त ने पाया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को भोजन का पैकेट सर्व किया जा रहा था. एक फोल्डिंग चारपाई पर पैकेट रखकर कमरे में ले जाया जा रहा था, लेकिन एक मरीज ने बताया कि यह केवल आज की व्यवस्था है. इससे पहले कतारों में खड़ा करा कर खाना सबको दिया जाता था, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है. मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन भोजन मरीजों के कमरे में सर्व किया जाएगा.