बस्ती:राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में फसलों पर टिड्डी दल के हमलों के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के विक्रमजोत सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं चौपाल लगाकर तो, कहीं मॉकड्रिल करके टिड्डियों की रोकथाम के उपाय बताए जा रहे है. टिड्डियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. गांवों में टिड्डियों से निपटने के लिए जगह-जगह दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.
बस्ती: टिड्डियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, किसानों के साथ मॉकड्रिल - टिड्डियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना है. इसे देखते हुए जिलाधिकारियों ने कृषि मंत्री के साथ बैठक कर टिड्डियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है. वहीं बस्ती जिले में टिड्डियों से निपटने के लिए जगह-जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
टिड्डियों को मारने के लिए मेलाथियान-96 प्रतिशत का उपयोग किया जा रहा है. यह एक आगेर्नोफॉस्फेट प्रकार का कीटनाशक है. इसके साथ ही अन्य घातक कीटनाशकों के उपयोग से लाखों की संख्या में टिड्डियां मर जाएंगे. लेकिन इसके प्रयोग से पर्यावरण और जैव विविधता को खतरा हो सकता है. टिड्डी दल ने भारत के कई राज्यों में काफी नुकसान पहुंचाया है.
सभी लोगों का उत्साह यह प्रदर्शित करता है कि जो प्रशिक्षण दिया गया है, उसे इन्होंने अच्छी तरह सीख लिया है.
-आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी