बस्तीःजिले केलालगंज थाना क्षेत्र में एक परिवार खौफ के साए अपने बेटी की शादी को मजबूर है. क्षेत्र के भिरितिया गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. इसमें एक पक्ष रामगोपाल की भतीजी की शादी है. आरोप है कि दूसरे पक्ष के दबंग और गुंडे जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. वो शादी में बाधा डाल रहे है. दूसरा पक्ष और उनके साथी लगातार घर पर शादी के लिए लगे टेंट में आग लगाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए.
पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि गांव के कृपा शंकर से उनका जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है. इस विवाद की नींव तहसील से रखी गई. तत्कालीन एडीएम ने बिना जांच पड़ताल किए कृपा शंकर के प्रार्थना पत्र पर आदेश दे दिया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करे. इसके बाद पुलिस ने कृपा शंकर को विवादित जमीन पर निर्माण करने की छूट दे दी. आरोप है कि पुलिस के सह अपर कृपा शंकर ने विवादित स्थल पर निर्माण करवा लिया.
रामगोपाल ने कहा कि इसे रोकने के लिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई. मामला कोर्ट में होने के बावजूद उन्होंने निर्माण किया गया. फिर भी पुलिस ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद 25 मई को वह खुद विवादित जमीन पर किए जा रहे दीवार निर्माण को रोकने के लिए पहुंच गए. इस पर विवाद शुरू हो गया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.