उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: दारोगा ने बच्चों को पीटा, जांच के आदेश - dial 112 sub inspector beaten children

उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली को बदलने के लिए तैयार नहीं है. बस्ती जिले में डायल 112 के दारोगा ने झगड़े के दौरान पिता का मोबाइल नंबर नहीं बता पाने पर दो बच्चों को पीट दिया. मामले में एएसपी पंकज पांडेय ने छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
एएसपी पंकज पांडेय.

By

Published : Jan 19, 2020, 1:52 PM IST

बस्तीः नगर थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद पहुंची डायल 112 के दारोगा ने मोबाइल नंबर नहीं बता पाने पर दो बच्चों की पिटाई कर दी. पीड़ित बच्चों का आरोप है कि पीटने के दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गईं. वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहा है. बच्चे पुलिस से इतना डर गए हैं कि स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.

दारोगा ने की बच्चों की पिटाई.

पिटाई के दौरान घर में अकेले थे बच्चे
बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों में जमीन को लेकर कोई विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पीड़ित पक्ष की महिला थाने में गई थी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के बुलाने पर पहुंचे डायल 112 के दारोगा रामनाथ ने पीड़ित पक्ष के बच्चों से उनके पापा का नंबर मागा. नंबर नहीं दे पाने पर भद्दी-भद्दी गालियों के साथ दारोगा ने बच्चों की पिटाई कर दी.

नंबर नहीं देने पर दारोगा ने पीटा
दोनों पीड़ित बच्चों ने दारोगा रामनाथ यादव पर आरोप लगाया कि पुलिस अंकल झगड़े की शिकायत के बाद गांव में आए और हमारे घर में घुस गए. इसके बाद उन्होंने हमारे पापा का नंबर मांगा. नंबर नहीं दे पाने पर दारोगा अंकल ने गाली दी और पीटा भी. बच्चों की मां का कहना है कि मुझको और मेरे बच्चों को पीटा गया और थाने जाने पर कोई सुनवाई नहीं की गई.

यह भी पढे़ंः-DCM और कार में टक्कर, 6 लोग घायल

मारपीट के मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज पांडेय, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details