उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बकाएदारों के लिए विभाग ने शुरू की एकमुश्त समाधान योजना, जानें कितना सरचार्ज होगा माफ

बस्ती जिले में बिजली की किल्लत दूर करने के लिए अधिक से अधिक राजस्व वसूली को लेकर विभाग ने एक स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम में बिजली के छोटे से बड़े बकाएदारों के लिए छूट की योजना है.

etv bharat
बिजली विभाग कार्यालय

By

Published : Jun 6, 2022, 10:43 PM IST

बस्तीः बिजली की किल्लत दूर करने के लिए अधिक से अधिक राजस्व वसूली को लेकर विभाग ने एक स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम में बिजली के छोटे से बड़े बकाएदारों के लिए छूट की योजना है. बिजली का बिल जमा करने के लिए बकाएदारों को सरचार्ज में भरी छूट की शुरुआत की गई है. पूरे जून माह में कोई भी बिजली का बकाएदार बिजली बिल छूट के साथ जमा कर सकते हैं.

चीफ इंजीनियर बिजली विभाग मनोज अग्रवाल ने बताया कि विभाग की ओटीएस योजना के तहत कोई भी बकाएदार इस स्कीम का लाभ ले सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, किसानों व वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना को कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से शुरू कर दिया गया है.

चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल
चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जनपद बस्ती में स्थित किसी भी बिजली बिल देय माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ताओं और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना में 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी की सुविधा शुरू हो चुकी है. अब संबंधित उपभोक्ता अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए योजना का लाभ ले सकते हैं.

पढ़ेंः सरकारी विभागों पर बिजली का करोड़ों बकाया! वसूली में विभाग के छूट रहे पसीने

योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है. इस योजना के तहत 100 रुपये से लेकर 10 लाख तक के किसी भी बिजली बकाएदार को सरचार्ज में 100 फीसदी छूट का प्रावधान है. शासन के निर्देश पर शुरू की गई ओटीएस स्कीम की मनसा है कि बिजली विभाग में ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू मिले, जिसको लेकर विभाग ने ऐसे बकाएदारों के लिए छूट योजना लेकर आई है, जो सालों से बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं लेकिन बिल जमा करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details