उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम बैरंग वापस, एसडीएम और विधायक के बीच हुई बहस - एसडीएम और विधायक के भाई में जमकर बहस

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीजेपी विधायक संजय ने बस्ती महोत्सव में अवैध वसूली का मुद्दा सदन में उठाया था. गुरुवार को विधायक संजय के नवनिर्मित मैरिज हाल के पास प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंच गई. इस दौरान एसडीएम श्रीप्रकाश और विधायक के भाई रज्जू जायसवाल के बीच जमकर बहस हुई.

etv bharat
एसडीएम और विधायक के भाई में जमकर बहस.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:52 AM IST

बस्तीः जिले के बस्ती महोत्सव में अवैध वसूली किए जाने का मुद्दा बीजेपी विधायक संजय ने सदन में उछाला था. गुरुवार को शहर के पांडेय बाजार मरवटिया चुंगी स्थित विधायक संजय के नवनिर्मित मैरिज हाल के पास प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंच गई. तोड़फोड़ की आशंका पर पहुंचे विधायक के भाई और एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल में जमकर बहस हुई. बाद में प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा.

एसडीएम और विधायक के भाई में जमकर बहस.

एसडीएम और विधायक के भाई में जमकर बहस
जिले में गुरुवार को विधायक संजय के नवनिर्मित मैरिज हॉल के पास पहुंचे एसडीएम श्रीप्रकाश और विधायक के भाई रज्जू जायसवाल के बीच जमकर बहस हुई. विधायक के भाई का आरोप है कि बदले की भावना से उनके संपत्ति पर तोड़फोड़ की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे संजय राउत, कहा- भाजपा का शिवसेना से रिश्ता टूट चुका है

सड़क के दोनों तरफ फैला अतिक्रमण
रज्जू जायसवाल ने कहा कि यदि यह अवैध कब्जा है तो वह उसे खुद हटवा देंगे, लेकिन प्रशासन पहले मरवटिया चुंगी तक सड़क के दोनों तरफ फैले अतिक्रमण को हटवाकर दिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग दो महीने से उनका निर्माण कार्य चल रहा है, अभी तक प्रशासन रोकने नहीं आया था.

अवैध कब्जे पर निशान लगाने का आदेश
एसडीएम ने लेखपाल अशोक त्रिपाठी को निर्देशित किया कि पांडेय बाजार चौराहे से लेकर मरवटिया चुंगी तिराहा तक किए गए अवैध कब्जे पर निशान लगवाए. एनाउंसमेंट कराने के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details