बस्तीः जिले के बस्ती महोत्सव में अवैध वसूली किए जाने का मुद्दा बीजेपी विधायक संजय ने सदन में उछाला था. गुरुवार को शहर के पांडेय बाजार मरवटिया चुंगी स्थित विधायक संजय के नवनिर्मित मैरिज हाल के पास प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंच गई. तोड़फोड़ की आशंका पर पहुंचे विधायक के भाई और एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल में जमकर बहस हुई. बाद में प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा.
एसडीएम और विधायक के भाई में जमकर बहस
जिले में गुरुवार को विधायक संजय के नवनिर्मित मैरिज हॉल के पास पहुंचे एसडीएम श्रीप्रकाश और विधायक के भाई रज्जू जायसवाल के बीच जमकर बहस हुई. विधायक के भाई का आरोप है कि बदले की भावना से उनके संपत्ति पर तोड़फोड़ की कोशिश की जा रही है.