बस्ती: जिले में आज अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों समेत तीन की मौत हो गयी. हर्रिया कस्बे में सड़क पर सो रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये. घायलों को लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.तो वहीं हर्रिया कस्बे के मनोरमा घाट पर बने पुल से स्नान के लिए नदी में कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई.
दो कांवड़ियों समेत तीन की मौत. कांवड़ियों ने की तोड़फोड़
साथी की मौत के बाद नाराज कांवड़िये मौके पर पहुंची डायल 100 की कार में तोड़फोड़ की, जिससे पुलिस वाले कार छोड़कर भाग खड़े हुए. घायल कांवड़िये को लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं घायल कांवड़िये को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नदी में डूबने से हूई युवक की मौत:
हर्रिया कस्बे के मनोरमा घाट पर बने पुल से स्नान करने के लिए नदी में कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक के भाई ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. नाव और स्थानीय तैराकों द्वारा डूबे युवक को खोजने का कार्य शुरू कियी गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराकों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला, आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.