उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती : पीपीई किट पहनकर पुल से शव नीचे ले जाने का वीडियो वायरल - बस्ती में पीपीई किट पहन कर ले जाते शव का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पीपीई किट पहनकर पुल से नीचे शव को ले जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

etv bharat
पीपीई किट पहनकर शव को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी.

By

Published : Jul 27, 2020, 8:24 AM IST

बस्तीः जिले में पीपीई किट पहन कर नदी में शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कुआनो नदी के गटरा पुल के निकट शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी एंबुलेंस पर कुछ लोग पीपीई किट पहन कर पहुंचे.

एंबुलेस के दो लोग पीपीई किट पहनकर एक शव को लेकर निकले और उसे नदी के किनारे दफना दिया. साथ ही कुछ सामान भी जला दिया. वहीं इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो.

स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने धमकी भी दी. सूचना पर वाल्टरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी जांच पड़ताल के बाद भी स्थिति साफ नहीं हो पाई. एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 8226 से चालक सहित तीन लोग पहुंचे और बताया जाता है कि एंबुलेंस में तीन शव था.


ईटीवी भारत ने जब इस मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि बस्ती मेडिकल काॅलेज में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. स्वास्थ्यकर्मी शव को लेकर जब मृतक के घर पहुंचे, तो परिजनों ने कहा कि शव को कहीं पर दफना दिया जाए. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी परिजनों के साथ शव को लेकर कूवानो नदी के पास पहुंचे और शव को पुल के नीचे दफना दिया. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं सीएमओ ने कोरोना मरीज के मौत की पुष्टि की है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बस्ती जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या करीब 672 हो गई है. साथ ही जिले में कुल करीब 89 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. नए कंटेनमेंट जोन में हर्रैया का एकडंगी खुर्द, शहर का गड़गोड़िया, सुर्तीहट्टा, हर्रैया का नाल्हीपुर, बहादुपुर का सेखपुरा व पगार तथा हर्रैया का डुहवा मिश्र शामिल है. इन इलाकों में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details