बस्ती:जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव में युवती का अर्द्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीर ने शव देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान कर ली. बताया जा रहा है कि युवती पिछले 5 दिन से गायब थी. वहीं, मौके पर मौजूद लोग युवती के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. इस मामले में एसपी हेमराज मीणा ने थाना प्रभारी कलवारी और हलका इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
10 नवंबर को निकली थी घर से
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पंहुचे. बताया जा रहा है कि युवती 10 नवंबर को अपने घर से शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली थी. उसके बाद से नहीं लौटी. परिजनों ने आस-पास, रिश्तेदारो में युवती की तलाशी की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.