उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के नीचे मिला युवक का शव - बस्ती पुलिस

यूपी के बस्ती में गुरुवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सागौन के पेड़ के नीचे पड़ा मिला. अंगोछा का फंदा सागौन के पेड़ से लटक रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली.

पेड़ के नीचे मिला युवक का शव
पेड़ के नीचे मिला युवक का शव

By

Published : Jun 27, 2020, 12:51 AM IST

बस्ती:जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बा निवासी चंदन (26) पुत्र श्रीराम मोदनवाल का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भानपुर के पास बाग से बरामद किया गया. सागौन के पेड़ से अंगोछा का फंदा लटक रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हेमराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.

युवक की 6 माह पहले शादी हुई थी. युवक की पत्नी ज्यादातर मायके में रहने लगी थी. परिजनों के अनुसार उसकी वजह से भी पति मानसिक तनाव में रहता था. भानपुर कस्बा निवासी चन्दन मोदनवाल अपने पिता श्रीराम मोदन के साथ हर मंगलवार को बैड़ा समय माता के स्थान पर लड्डू बेचता था. 23 जून को वह लड्डू लेकर बैड़ा समय माता के स्थान पर गया था. दोपहर में पिता के पहुंचने पर वह घर पर भोजन करने चला गया.

पेड़ के नीचे मिला युवक का शव
परिजनों के मुताबिक उसी समय से वह गायब हो गया. परिजनों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों नेे 24 जून को सोनहा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई. भानपुर कस्बा निवासी एक व्यक्ति अपनी गाय को खोजते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाग में पहुंचा, जहां उसने चंदन के शव को सागौन के पेड़ के निचे देखा. दाहिने पैर का पंजा किसी जंगली जानवर काट लिया था. घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. चंदन के शव को देखकर परिजनों के पांव के नीचे से मानो जमीन खिसक गई.

एसपी ने दी जानकारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. एसपी हेमराज मीणा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने परिजनों से पूछताछ भी की, जिसमें यह पता लगा की पत्नी के मायके जाने के बाद से युवक काफी परेशान रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details